फरीदाबाद से हिमाचल घूमने गई युवती की हुई रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर । रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जलोड़ी दर्रा में अपने 6 दोस्तों के संग घूमने गई बल्लभगढ़ की 21 वर्षीय युवती आयुषी की मौत की सूचना के बाद उसके घर पर मातम का माहौल बना हुआ है। सोमवार को भी उनके निवास पर भारी तादाद में मृतका के रिश्तेदार एवं आसपड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे और उसकी मौत से सभी अचंभित है। युवती की मौत किन कारणों से हुई, इसका सही पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चला पाएगा, फिलहाल शव को फरीदाबाद उसके निवास पर लाने के लिए कुछ परिजन हिमाचल प्रदेश रवाना हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ निवासी 21 वर्षीय आयुषी पुत्री नरेंद्र कुमार रविवार को अपने 6 दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जलोड़ी दर्रा में घूमने आई थी। यहां आयुषी युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोग युवती को बंजार अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर फरीदाबाद मृतका के परिजनों तक पहुंची तो उनके यहां मातम का माहौल बन गया।