फरीदाबाद, 14 Dec। मुंबई-दादरी रेलवे फ्रेट कॉरिडोर (Mumbai Dadri railway freight corridor) के लिए यमुना नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। शनिवार रात इसके ऊपर लोहे का गार्डर रख दिया गया। अब पुल के ऊपर पटरी बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों ने दावा किया है कि मुंबई-दादरी रेलवे फ्रेट के इस पूरे कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।
28 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरेगी लंबी लाइनफ्रेट कॉरिडोर
लाइनफ्रेट कॉरिडोर के लिए रेलवे की यह लाइन जिले में 28 किलोमीटर एरिया से गुजरेगी। इसके लिए जिले के 20 गांव की 551 एकड़ भूमि अधिगृहीत की जा चुकी है। कॉरिडोर निर्माण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। यह कारिडोर करीब 20 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है ताकि आमजन सहित कोई जानवर इस पर न चढ़ सके। इससे हादसे होने की आशंका भी कम होगी। कॉरिडोर जिन मार्गों को पार कर रहा है, वहां अंडरपास बनाने का काम भी किया जा रहा है।