किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद ने किया नए कृषि सुधार कानून का समर्थन

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि विधेयकों को लेकर जहां देशभर में किसान आंदोलन पर उतारू है वहीं नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों ने सोमवार को गांव बड़ौली में बैठक आयोजित करके नए कृषि सुधार कानूनों का समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने की, जबकि बैठक में आसपास के दर्जनों गांवों के मौजिज किसान उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेायक पूरी तरह से किसान हितैषी है और कृषि सुधार कानून किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कुछ राजनीतिज्ञ लोग अपने स्वार्थ के चलते कृषि विधेायकों के खिलाफ किसानों को गुमराह करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। पहलवान नेहपाल सिंह चन्दीला ने नये कृषि सुधार कानून का समर्थन करते हुए कहा कि यह कृषि कानून किसानों की उन्नति के लिए लाया गया है। इन कानूनों से जहां किसान अपनी फसलों की देशभर में अपनी बिक्री के लिए स्वतंत्र होंगे वहीं किसानों को फसलों की बिक्री हेतु बड़ा बाजार भी उपलब्ध होगा। वर्षो बाद अब कृषि कानूनों में सुधार होने से ना केवल बाजार का दायरा बढ़ेगा बल्कि किसानों को अपनी फसल का अच्छा भाव भी मिल पाऐंगा। किसानों को इन कानूनों को बारिकी से समझने की जरूरत है। इस मौके पर राजेन्द्र बैंसला, वीरपाल, मितिचंद, ब्रहृमदत्त, गजराज चन्दीला, रनसिंह, पलवान, अशोक, महीपाल, नरेन्द्र, डालू चन्द, नरेश, महेश, सुन्दर, प्रदीप, कर्मवीर, रामबीर गौरख राम, विजय, राम दयाल, कुलवीर, कुलदीप, गजराज आदि किसान मौजूद थे।