फरीदाबाद, 14 Dec। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने प्रदेश के कई जिलों में होने वाले नगर परिषदों एवं नगर निगम चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित भड़ाना को रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव के लिए चुनाव आब्र्जवर नियुक्त किया है। यहां जारी प्रेस बयान में ललित भड़ाना ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करके उन्हें विजयी बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ रेवाड़ी जाकर वहां बैठक करके चुनावी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा की नीतियों से हर वर्ग आहत हो रहा है, चाहे महंगाई की बात हो या फिर विकास की या फिर किसान आंदोलन की, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, सरकार की गलत नीतियों की चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बरौदा उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को विजयी बनाकर भाजपा को सच्चाई का आईना दिखाने का काम किया था, उसी तर्ज पर हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, धारूहेडा, सिरसा सहित अन्य जिलों में होने वाले नगर परिषद व नगर निगम चुनावों में जनता भाजपा के खिलाफ मतदान करके इस गूंगी-बहरी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी।