दो दिनों में नहीं हुई कोई मौत, 289 मरीज हुए ठीक
फरीदाबाद, 14 दिसम्बर । फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का असर अब कम होने लगा है। पिछले दो दिनों की बात करे तो यहां किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मौत का आंकड़ा 385 पर आकर रूक गया है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सोमवार को कोरोना से जहां 289 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे वहीं 175 नए पॉजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार पार कर गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि साढे 42 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि आज कोरोना के 175 नए मामले पाए गए, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 हजार 086 पहुंच गया है, जबकि अब तक 42 हजार 684 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 191 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 826 मरीज होम आइसोलेट है वहीं 1017 मरीज एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 37 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें से 10 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रेट यहां 11.7 फीसदी है वहीं रिकवरी रेट 96.8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि एक लाख पर अब यहां टेस्टिंग 20 हजार 971 है, जबकि डबलिंग रेट 92.2 दिन है। उन्होंने बताया कि जो 175 मामले आज पॉजिटिव मिले है वहीं यादव कालोनी, प्रतापगढ, आदर्श नगर, राजीव कालोनी, दयालपुर, सेक्टर-82, अजरौंदा, तिगांव, सेक्टर-76, चाचा चौक, भूड कालोनी, स्प्रिंगफील्ड कालोनी, जवाहर कालोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से है।
