ठंड से कपकपाती बुजुर्ग महिला को नवजन मोर्चा समिति ने दिया सहारा

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर । कडक़ड़ाती सर्दी में कपकपाती बुजुर्ग महिला को नवजन मोर्चा समिति ने सहारा देने का काम किया है। समिति के सदस्यों को सूचना मिली कि मंगलवार को एनआईटी के सत्संग भवन रोज गार्डन के बाहर एक वृद्ध महिला लावारिस अवस्था में बैठी है, समिति ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में सहारा दिया। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया कि पूछताछ करने पर वृद्धा ने अपना नाम बसंती पत्नी हरिचन्द आयु 70 वर्ष और निवास स्थान नंगला एन्कलेव बताया। महिला ने बताया कि उसके बेटे ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया है। मंैने बेटे से कहा कि इस ठड़ के मौसम में कहां जाऊंगी तो उसने मेरी एक ना सुनी। किशन लाल बजाज ने वृद्ध महिला को कहा कि आश्रम को ही वह अपना घर समझे यहां उसकी हर तरह से देखभाल की जाएगी। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 2 नंबर पुलिस चौकी मेेंं दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में बच्चों में बुजुर्गाे के प्रति जो असम्मान की भावना पनप रही है, वह समाज के लिए घातक है, क्योंकि बूढ़ा हर व्यक्ति को होना है और ऐसे में उसे समझना चाहिए कि अगर वह अपने माता-पिता की सेवा करेगा, तो ही उसके बच्चे उसकी सेवा करेंगे, अन्यथा अगर वह अपने माता-पिता का निरस्कार करेगा तो उसे भी उम्र के आखिरी पड़ाव में सुख नहीं मिलेगा।