फरीदाबाद। पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय सेक्टर 21ए के सभागार में फरीदाबाद शहर के यूथ क्लब युवाओं के साथ बैठक की है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवाओं को समस्या की बजाय समाधान का हिस्सा बनना चाहिए, युवाओ से बैठक करने का मकसद है कि युवा समाज निर्माण में अपनी भूमिका अदा करे। युवा और पुलिस के बीच जितना तालमेल बढ़ेगा उतनी ही आपराधिक गतिविधियां कम होगी और उसका फायदा पूरे समाज को मिलेगा। पुलिस कमिश्नर ने मौजूद सभी युवाओं को कहा कि नशे से दूर रहे अपनी उर्जा का सही दिशा में उपयोग करे, अक्सर देखने में आता है कि कुछ युवा गलत संगत के चलते नशा इत्यादी करने लगते है और जब नशा करने के लिए पैसे नहीं मिलते तो वह चोरी करना शुरू कर देते हैं जो कि उन्हें अपराध जगत में एक कदम ओर आगे ले जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी आपको अपने एरिया में कोई बच्चा रास्ते से भटका हुआ मिले मतलब गलत कार्य करता हुआ मिले तो उसे अच्छे से समझाएं, उसके परिवारजनों को इसके बारे में सूचित करें, उसे जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराएँ जितना हो सके उस बच्चे को एक सकरात्मक दिशा में आगे बढाने में मदद करें। इस दौरान मौजूद युवा जय प्रकाश झा निवासी सराय ख्वाजा ने बताया कि वह सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है ओर उसके साथ 5-6 लडक़े और भी है जो तैयारी कर रहे है जिसपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि एक एस.पी.ओ. की ड्यूटी लगायेंगे जोकि वह आर्मी में भर्ती होने के लिए कैसे तैयारी की जाती के बारे में पूरी जानकारी देगा और उनकी हर संभव मदद करेगा। लोकेश निवासी सेक्टर 31 ने बताया कि उन्होंने कुछ युवाओं की टीम बना रखी है सभी आपस में मिलकर पैसा इक_ा करते है ओर उस पैसो का इस्तेमाल किसी व्यक्ति का इलाज़ कराने में ओर जरुरत पूरी करने में करते है इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपने एरिया के बीट अधिकारी से संपर्क करें वह आपको कुछ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की तरफ से मिलने वाली मदद के बारे में बताएगा। पुलिस कमिश्नर ने मौजूद सभी युवाओं को कहा कि कई बार युवा अच्छे कार्य को भी नहीं करते हैं यह कहकर कि यह छोटा काम है उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, हर अच्छे कार्य से हमें कुछ ना कुछ सीख मिलती है अच्छे कार्य चाहे छोटे हो या बड़े हमें करते रहना चाहिए।