रैनीवेल लाइन की लीकेज से किसानों की फसल खराब, शहर में बना रहता है पेयजल संकट

फरीदाबाद़ 15 दिसंबर। रैनीवेल लाइन की लीकेज से किसानों की फसल खराब, जलापूर्ति प्रभावित होने से शहर में नागरिकों को पीने के पानी का संकट बना हुआ है। समस्या के समाधान को अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते। विगत 6 महीने से लाखों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है। हुडा और नगर निगम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रैनीवेल परियोजना को संचालित किया जाता है। गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद के गांव लालपुर में रैनीवेल परियोजना के तहत टयूबवैल से फरीदाबाद की शहरी आबादी को जलापूर्ति की जाती है। जिसके अंतर्गत दर्जनभर टयूबवैल से पानी बूस्टिंग स्टेशन पर एकत्रित कर उसे अंडरग्राउंड पाइप लाइन द्वारा शहर के विभिन्न क्ष़ेत्रों में बनाए गए वाटर टेंक में भेजा जाता है जहां से कालोनियों एवं सेक्टरों में जलापूर्ति की जाति है। अंडरग्राउंड पाइप लाइन कहीं न कहीं लीकेज होती रहती है जिससे लाखों लीटर व्यर्थ बह जाता है। लालपुर के किसान सुनील चौहान ने बताया कि रैनीवेल परियोजना के तहत लगाए गए टयूबवैल की अंडरग्राउंड पाइप लाइन में पिछले 6 महीने से लीकेज है जिसके कारण उनकी गेंहूं की फसल खराब हो गई है। संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। श्री चौहान का कहना है कि टयूबवैल आपरेटर, जेई, एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों को कई बार बोला लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।