फरीदाबाद। सेक्टर-12 खेल परिसर में कुश्ती कोच न होने के कारण पहलवानी के क्षेत्र में आजमाने वाले युवाओं को इन दिनों मायूस होना पड़ रहा है। इसकी कमी को दूर करने के लिए आज पहलवानों का एक दल फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता से उनके सेक्टर-15 स्थित आवास पर जाकर मिला और खेल परिसर में कुश्ती कोच की शीघ्र नियुक्ति की मांग की ताकि कुश्ती को बढ़वा दिया जा सके। इसके अलावा पहलवानों की अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया। पहलवानों ने अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। विधायक ने दल को आश्वासन दिया कि वे इस विषय में शीघ्र ही राज्य के खेल विभाग से कोच की नियुक्ति कराने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल सरकार खेलों को बढ़ावा देने को लेकर हमेशा ही आगे बढकऱ कार्य करती रही है और राज्य के पारंपरिक खेल कुश्ती को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। विधायक नरेंंद्र गुप्ता से भेंट करने वाले पहलवानों के दल में ध्यानचंद अवॉर्ड कैप्टन नेत्रपाल पहलवान, वीरपाल गुर्जर पहलवान, टोनी पहलवान, पवन सैनी, पिंटू सैनी, मनोज शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।