फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने इन दिनों माद्रक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाते हुए शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इसी कड़ी में सीआईए सेक्टर-85 के प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रो की सूचना के आधार पर आरोपी विकास को अवैध गांजा तस्करी के जुर्म में थाना सैक्टर 58 के एरिया से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विकास गांव समयपुर सैक्टर 58 फरीदाबाद के रुप में हुई है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह किसी अंजान व्यक्ति से यह गांजा पती यूपी से लेकर आया था जिसको बेचने के लिए आरोपी ने इसकी पुडिया बना ली थी। आरोपी इसको बचने वाला था कि पुलिस ने उसको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास ने बताया कि वह शराब बेचने का काम करता था। आरोपी कम समय में अमीर बनना चाहता था। इस लिए उसने शराब का काम छोड गांजा बेचना शुरु कर दिया। आरोपी से 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। दूसरे मामले में सीआईए सेक्टर-48 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश ने आरोपी पांडव वारीक को मुजेसर से गिरफ्तार कर उसके पास से 930 ग्राम गांजा बरामद किया है। पांडव वारीक गांव गोदरा बिन्दा थाना बम्ब गिरी जिला पूरी उड़ीसा हाल किरायेदार संजय कालोनी सैक्टर-23 फरीदाबाद के रुप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था जिसको बेचने के लिए आरोपी ने पुडिया बनाई। आरोपी ने गांजा अपने घर में छुपा रखा था। आरोपी पहले भी गांजा तस्कर के जुर्म में जेल जा चुका है। इसके अलावा पुलिस ने 920 ग्राम गांजा सहित सुशील पुत्र किशन चंद ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गांजा तस्कर भारत सिंह को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एत्मादपुर पुल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह इसे हजरत निजामुद्दीन दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था और इसे महंगे दामों पर बेचकर जल्दी पैसे कमाना चाहता था जो रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किए गए है।