कोरोना से हुई 3 मरीज की मौत, 130 मिले पॉजिटिव, 170 हुए ठीक

फरीदाबाद। फरीदाबाद में कई दिनों की शांति के बाद शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। अब यहां मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 392 पहुंच गया है। आज कोरोना से जहां 248 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे वहीं 173 नए पॉजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार पार कर गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि 43 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि आज कोरोना के 130 नए मामले पाए गए, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 हजार 734 पहुंच गया है, जबकि अब तक 43 हजार 649 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 179 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 514 मरीज होम आइसोलेट है वहीं 693 मरीज एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 30 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें से 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रेट यहां 11.5 फीसदी है वहीं रिकवरी रेट 97.6 फीसदी है। उन्होंने बताया कि एक लाख पर अब यहां टेस्टिंग 21 हजार 539 है, जबकि डबलिंग रेट 272.3 दिन है। उन्होंने बताया कि जो 130 मामले आज पॉजिटिव मिले है वहीं यादव कालोनी, प्रतापगढ, आदर्श नगर, राजीव कालोनी, दयालपुर, सेक्टर-82, अजरौंदा, तिगांव, सेक्टर-76, चाचा चौक, भूड कालोनी, स्प्रिंगफील्ड कालोनी, जवाहर कालोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से है।