फरीदाबाद में झुगिगयों में आग लगने से हुई दो बच्चों की मौत

फरीदाबाद। फरीदाबाद की टीटू कालोनी में झुगिगयों में लगी आग से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों के शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नही चल पाया है, इसकी जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीटू कालोनियों में बनी झुगिगयों में शनिवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कई झुगिगयां जलने लगी। इन झुगिगयों में रहने वाले 5 वर्षीय किट्टू व 3 वर्षीय बिट्टू की जलने से मौत हो गई। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गएउ परंतु डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगजनी के चलते झुगिगयों में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इसकी जांच की जा रही है। वहीं झुगिगयों में रहने वाले लोगों में इस आगजनी को लेकर गहरा रोष है और दो बच्चों की मौत के बाद तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया।