तीन सौ वर्ष पुरानी दुर्गा मंदिर में हुई मां भगवती के पूजा की शुरुवात

समाज की महिलाओं ने अपने अपने घरों में मां भगवती को दिया अर्घासन

बैद्यनाथधाम(निसं)। सारठ की प्रतिष्टित और तीन सौ वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ मां भगवती की पूजा आराधना की शुरुवात हो गयी ।इसी क्रम में समाज के लोगों के घरों में सप्तमी के दिन पौराणिक परम्पराओं के अनुसार मां भगवती को अर्घ आसन दिया गया और इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की मूर्ति पूजा की शुरुवात किया गया।वही सर्व प्रथम तड़के सुबह मां दुर्गा को लाने के लिए गांव और समाज के लोग पालकी लेकर अजय नदी के तट पर पहुंचे और विधि विधान के अनुसार पूजा उपरांत मां भगवती के प्रतिमूर्ति को पालकी में लेकर नव पत्रिका का आगमन हुआ हुआ और आदि शक्ति की प्रतिमा को मन्दिर के बेदी पर विराजमान करवाया गया। इसी के साथ मां के पूजा की शुरुवात हो गयी।वही कोबिड 19 के नियम को देखते हुए सारी व्यवस्था किया गया है और मौके पर एक दूसरे से श्रद्धालु दूरी बनाकर भगवती का दर्शन करते दिखे।