फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के युवा नवनियुक्त शहरी जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा वह देहात के युवा जिला अध्यक्ष संदीप कपासिया को पार्टी कार्यालय पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर फूलों का बुक्का देकर उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला ने जो जिम्मेदारी युवाओं को दी है उसे वह पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। इस मौके पर नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा व देहात युवा जिला अध्यक्ष संदीप कपासिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है, उसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे और युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। इस मौके पर नलिन हुड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला और जिला अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरवन करहाना, हरदत्त कुमार, राम खिलाड़ी, नरेश जाट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।