परिवार पहचान पत्र हर नागरिक के लिए जरूरी : उपायुक्त

फरीदाबाद। उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशो पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को भी सार्वजनिक स्थानो पर कैम्प लगा कर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त कम परिवार पहचान पत्र बनाने के जिला नोडल अधिकारी सतबीर मान के मार्ग दर्शन में शनिवार तथा रविवार को प्रात: 09:30 बजे से प्रशासन द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और वैलफेयर सोसायटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से आम जन के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि जिला में शनिवार और रविवार को प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसायटियो के प्रतिनिधियो के सहयोग से लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाने में सहयोग अच्छा सहयोग मिल रहा है। नायब तहसीलदार यशवतं सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होती है। परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड संख्या, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई दिव्यांग है), मोबाइल नम्बर, 21 वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्यों के बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड संख्या, वोटर कार्ड संख्या, राशन कार्ड संख्या (यदि बीपीएल है। उन्होंने बताया कि गत शनिवार मॉडर्न विद्या मंदिर स्कूल, भूड़ कालोनी शश्चश्चशह्यद्बह्लद्ग सेक्टर 29 में और आज रविवार को सैनिक कालोनी की मैन मार्केट में सुबह 9 :30 बजे से सायं पांच बजे तक लोगों के परिवार पहचान पत्र बनवाएं गए। शनिवार सैकङो परिवारों पहचान पत्र बनाने के जरूरी कागजात आनॅ लाइन अपलोड किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को सैनिक कालोनी की मैन मार्केट में आम जन के परिवार पहचान पत्र बनाने का पीपीपी मोड पर किया गया।