जोहड़ में लगे गंदगी के ढेरों से परेशान है भाटिया व कुंदन कालोनी के लोग

Faridabad 21 Dec : बल्लभगढ़ शहर की भाटिया कालोनी के समीप जोहड़ में लगे गंदगी के ढेर स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। इन गंदगी के ढेरों पर जहां आवरा पशु मुंह मारते है वहीं यहां पनपने वाले मच्छर-मक्खियों ने लोगों का जीना दूश्वार कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायतें किए जाने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा यहां साफ सफाई की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि गंदगी के ढेरों के चलते यहां से आवागमन करने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि आज से करीब चार वर्ष पूर्व एसडीएम और स्थानीय निवासी दीपक यादव के प्रयासों से यहां साफ सफाई करवाई थी परंतु कुछ दिनों के बाद फिर से यहां गंदगी का जमावड़ा होने लगा और उसके बाद से ही यहां साफ सफाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। यह जगह कुंदन कालोनी और भाटिया कालोनी के मध्य में आती है, ऐसे में इन दोनों ही कालोनियों में रहने वाले बाशिंदों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। कुंदन कालोनी के निवासी ने बताया कि इस जगह पर डंपिंग जोन बनाया हुआ है, जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहंी होती। वहीं व्यापारी लखन सिंघल का कहना है कि यहां के निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को दी है, लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। यह जगह आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। वहीं वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव का कहना है कि यह एरिया उनके वार्ड में आता है और उनका कहना है कि इस बारे में ज्वाइंट कमिश्रर और एसडीएम को बताया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती, केवल महीने में एक बार कूड़े वाली गाड़ी थोड़ा बहुत कूड़ा उठाने की औपचारिकता निभाने आ जाती है। उन्होंने बताया कि अगर नगर निगम द्वारा सफाई करवाई जाती तो वह यहां पर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर मिट्टी डलवाएंगे और यहां सुंदर पार्क बनवाया जाएगा और साथ ही अच्छी हवा के लिए पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगै। वहीं ज्वाइंट कमिश्रर का कहना है कि सफाई कर्मचारी को इस बारे जरूरी दिशा निर्देश देकर यहां की सफाई करवाई जाएगी। कुल मिलाकर एक तरफ जहां स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लाखों-करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है वहीं बल्लभगढ़ शहर में गंदगी के ढेरों को देखकर यह अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है और इसकी जिम्मेवारी सीधे तौर पर निगम अधिकारियों की है।