फरीदाबाद, 21 दिसम्बर । फरीदाबाद पुलिस की मिसिंग सेल ने मुम्बई अपने घर से नाराज होकर निकली एक 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को फरीदाबाद से बरामद कर उसके परिजनों को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। बता दें कि मिसिंग सेल को एक नाबालिग लडकी लावारिस हालत में फरीदाबाद के बीपीटीपी एरिया से बरामद हुई थी। पुलिस के पूछने पर लडकी ने बताया कि वह अपने परिवार से नाराज होकर मुम्बई से फरीदाबाद आ गई थी। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लडकी को सीडब्लूसी के माध्यम से नारी निकेतन केंद्र पहुॅचाया और लडकी के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गईं। मिसिंग सेल ने सोमवार को नाबालिग लडकी को उसके परिजनों के हवाले किया है। लडकी के परिवार वालों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।