फरीदाबाद, 21 Dec : फरीदाबाद। देश में कोरोना वैक्सीन जल्द आने की तैयारी के बाद सिरिंज की मांग में बढ़ोतरी हुई है। वैक्सीन लगाने के लएि प्रत्येक व्यक्ति को 0.5 एल की डोज दी जानी है। इसके लिए एक से दो एमएल डोज वाली सिरिंज बनाई जा रही हैं। देश के साथ ही विदेशों से भी स्थानीय कंपनियों को सिरिंज कंपनियों में उत्पादन तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। फरीदाबाद की विभिन्न नामचीन कंपनियों में तैयार हो रही सिरिंज भारत में सप्लाई के साथ ही यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दुबई, सूडान आदि देशों में एक्सपोर्ट की जाती है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है। इसके लिए जरूरी वैक्सीन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस बात के संकेत वैक्सीन सिरिंज बनाने वाली कंपनियों को मिलने वाले सरकारी आर्डर से मिल रहे हैं। सिरिंज निर्माता कंपनियां इन दिनों तेजी से उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है। फरीदाबाद में सिरिंज बनाने वाली विश्व की कई बड़ी कंपनियां है। इनमें हिन्दुस्तान सिरिंजेज एंड मेडिकल डिवाइज लिमिटेड (एचएमडी) का नाम सबसे पहले आता है। इसके साथ ही डिस्पोवेन, बायोमेड, डिस्पोसेफ और हील केयर आदि बड़े नाम शामिल है। इन कंपनियों को कोवैक्स सिरिंज के लिए विदेशी आर्डर भी मिलने लगे हैं। ऑल इंडिया सिरिंज एंड निडल्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (एआईएमईडी) के अध्यक्ष व एचएमडी के एमडी राजीव नाथ के अनुसार कोरोना वैक्सीन को देने के लिए 0.5 एमएल सिरिंज की आवश्यकता होगी। एसोसिएशन के अनुमान के मुताबिक विश्व की 60 फीसदी आबादी को वैक्सीन देने के लिए कम से कम पहले ही चरण में 800-1000 करोड़ सिरिंज की उपलब्धता रखनी होगी। अकेले भारत में वैक्सीन के एक शॉट के लिए 90 करोड़ सिरिंज की जरूरत पड़ सकती है और दो शॉट के लएि लगभग दो सौ करोड़ सिरिंज की आवश्यकता होगी। यही वजह है कि भारत की सिरिंज निर्माता कंपनियां तेजी से अपनी क्षमता का विस्तार कर रही हैं। इस क्षमता विस्तार में कंपनियां करोड़ों रुपए निवेश भी कर रही हैं। जिले की सिरिंज निर्माता कंपनियां में सिरिंज उत्पादन में तेजी आई है। सेक्टर-25 स्थित हील हेल्थ केयर कंपनी के निदेशक राधे श्याम ने कहा कि वैक्सीन आने की सुगबुगाहट के बाद से सिरिंज उत्पादन में तेजी आई है। नए ऑर्डर मिल रहे है। इससे उत्पादन क्षमता 20 से 30 फीसदी बढ़ गई है। विश्व की सबसे बड़ी सिरिंग निर्माता कंपनी सेक्टर-25 स्थित हिन्दुस्तान सिरिंजेज एंड मेडिकल डेवाइस लिमिटेड (एचएमडी) के एमडी राजीव नाथ ने बताया कि पहले कंपनी में प्रति घंटे 70 हजार सिरिंज बनाई जाती थी। अब एक लाख बनाई जा रही है। इस साल जून में उनकी सिरिंज उत्पादन क्षमता 56 करोड़ सालाना थी, जो वर्तमान में करीब 70 करोड़ की हो चुकी है। अगले साल जून तक 100 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। सेक्टर-25 स्थित बायोमेड हेल्थ केयर प्रोडक्ट प्राइवेट्स लिमिटेड के डीजीएम सुरेश खुराना के कहा कि देश में जहां वैक्सीन बनाने की तैयारियां तेजी से चल रही है। वहीं वैक्सीन की डोज देने के लएि सिरिंज की उत्पादन क्षमता बढ़ी है।