रांची। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है, वहीं चुनाव से दूर चारा घोटाले के मामले में सजायफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाज के क्रम में केली बंगले में मां दुर्गा की उपासना में लीन है। इस बीच नवरात्र के अवसर पर रिम्स के केली बंगले में ही बकरे की बलि देने की भी तैयारी हो रही है। शारदीय नवरात्र में महानवमी के दिन लालू प्रसाद की ओर से तीन बकरे की बलि देने की चर्चा है। बताया गया है कि पहली बलि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-भाजपा की हार, दूसरी बलि अपने पुत्र तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की कामना और तीसरी बलि चारा घोटाले मामले में खुद के जेल से रिहाई की प्रार्थना को लेकर है।