फरीदाबाद, 21 दिसम्बर । फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई वहीं 71 नए पॉजिटिव मरीज मिले। राहत की बात यह रही कि पिछले चौबीस घण्टों के दौरान 69 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे। अब यहां मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 396 पहुंच गया है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के करीब पहुंच गई है, लेकिन अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि आज कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई वहीं कोरोना के 71 नए मामले पाए गए, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 हजार 964 पहुंच गया है, जबकि 69 मरीज ठीक हो गए। अब तक 43 हजार 958 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 157 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 453 मरीज होम आइसोलेट है वहीं 610 मरीज एक्टिव है। उन्होंने बताया कि आज 29 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रेट यहां 11.3 फीसदी है वहीं रिकवरी रेट 97.8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि एक लाख पर अब यहां टेस्टिंग 22 हजार 022 है, जबकि डबलिंग रेट 274.3 दिन है। उन्होंने बताया कि जो 71 मामले आज पॉजिटिव मिले है वहीं यादव कालोनी, प्रतापगढ, आदर्श नगर, राजीव कालोनी, दयालपुर, सेक्टर-82, अजरौंदा, तिगांव, सेक्टर-76, चाचा चौक, भूड कालोनी, स्प्रिंगफील्ड कालोनी, जवाहर कालोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से है।