कोरोना महामारी को लेकर सादगी से हो रही मां दुर्गे की पूजा-अर्चना

अमड़ापाड़ा (निसं)। अमड़ापाड़ा में इस बार कोरोना महामारी को लेकर किसी प्रकार का कोई भव्य आयोजन नही क्या गया है। सरकार के गाइडलाइन का भरपूर पालन किया गया। दशहरा में हर साल जगह जगह लगभग सैकड़ों दुकाने लगाई जाती थी परंतु कोरोना के कारण इस साल आयोजन पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। पूजा को लेकर लगने वाले मेले को भी स्थगित कर दिया गया है।शहर के बस स्टैंड , हटियापाड़ा,बासमती,मंदिर परिसर ,आदि जगहों में भव्य मेले का आयोजन किया जाता था। शहर में हर साल माता की भव्य प्रतिमा को कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनवाया जाता था तथा विशाल पंडाल का निर्माण कराया जाता था परंतु इस वर्ष लोकल कारीगरों द्वारा बनवाया गया है। शहर में इस बार किसी प्रकार की कोई लाइटिंग तथा साउंड को नही लगाया गया तथा शहर में होने वाले विशाल रावण वध को भी स्थगित कर दिया गया।मंदिर परिसर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रंगोली प्रतियोगिता पर भी रोक लगाया गया। जिस जगह पर मूर्तियां रखी गई हैं, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग को खुला रखा गया।