फरीदाबाद, 22 दिसम्बर। फरीदाबाद के ए.सी. नगर में रहने वाली एक 23 वर्षीय विवाहिता की मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने सीधे तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की खातिर उनकी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। थाना कोतवाली पुलिस में इस बाबत परिजनों ने शिकायत दी है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बागपुर निवासी लक्ष्मण ने बताया कि वह मृृतका स्वेता का दादा लगता है। स्वेता अपने परिवार के साथ जवां गांव में रहती थी। जुलाई, 2017 में उसकी शादी ए.सी. नगर निवासी दिनेश से की थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर अक्सर ससुराल पक्ष के लोग उसे मारते पीटते थे, कई बार इस मामले को लेकर सामाजिक तौर पर पंचायतें भी हुई, लेकिन ससुराल वाले अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आए। उन्होंने बताया कि स्वेता के एक बेटा भी है। आज सुबह स्वेता के जेठ सुरेश ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि स्वेता की हालत खराब है और वह अस्पताल में दाखिल है, जब वह एस्कॉर्ट्स अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई। बाद में उन्हें पता चला कि पति दिनेश, जेठ सुरेश, जेठानी रिंकी व सास ने मिलकर दहेज की मांग पूरी न होने पर स्वेता को सेनिटाईजर पिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड गई, उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की शिकायत ले ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत किस वजह से हुई, उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।