अब वाहन चालकों को ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर संबोधित करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने कहा है कि यातायात पुलिस को वाहन चालकों के साथ व्यवहार में नम्र तथा कार्यवाही में सख्त होना चाहिए, वाहन के कागजात चेक करने के नाम पर अनावश्यक रूप से किसी को परेशान ना किया जाए विवेक से ले काम, इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले, जिगजैग ड्राइव करने वाले विदाउट नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों पर रखे पैनी नजर, कानून के मुताबिक करें ठोस कार्रवाई। श्री सिंह मंगलवार को सेक्टर-21ए स्थित अपने कार्यालय में पुलिस उपायुक्त, यातायात सुरेश हुड्डा, व सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात- जयपाल सिंह, एसएचओ ट्रैफिक और सभी जोनल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान बेसिक सेफ्टी ड्रिल को ध्यान में रखना चाहिए ताकि कोई शरारती तत्व कोई हानि न पहुंचा सके, वाहन व दस्तावेज चैक करने का कार्य यातायात नियन्त्रण में तैनात सक्षम पुलिसकर्मियों द्वारा ही किया जाना चाहिए, जिसका चालान किया जाता है उसको उसके द्वारा की गई उलंघना से अवगत करवाया जाना चाहिए और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए, यातायात नियम तोडऩे पर होने वाले आर्थिक और शारीरिक नुकसान से अवगत करवाया जाए। चेकिंग के दौरान अगर कोई वाहन चालक दुव्र्यवहार करता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्ड करके उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। मीटिंग में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कहा कि शहर में कुछ जगह रोड़ पर पेड़ है और कई जगह रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में बाधित करते हैं और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है, जिसपर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा और जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जोखिम भरी होती है, प्रदुषण की वजह से इनको अनेक तरह की बिमारियाँ होने का खतरा बना रहता है इसलिए इनके फेफड़ों संबंधी चिकित्सा परिक्षण नियमित करवाया जाए ताकि वे स्वस्थ रहें और ड्यूटी को ठीक से पूर्ण कर सकें। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर में 124 ट्रैफिक पॉइंट है, जिसके लिए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसएचओ, आईटी, और 10 जेड ओ सहित 202 पुलिसकर्मी तैनात है। इसके अलावा 420 होमगार्ड जवान भी तैनात है।