मनोहर लाल के नेतृत्व में बल्लभगढ़ का हो रहा सर्वांगीण विकास : टिपरचंद शर्मा

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। इसी के बीच संजय कालोनी की गली नंबर 52 में डाले जाने वाली नई सीवर लाइन का हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने शिलान्यास किया। सीवर लाइन पर 35 लाख रुपए की लागत आएगी। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद समूचे बल्लभगढ़ क्षेत्र का युद्धस्तर पर विकास किया जा रहा है, हर गली, मोहल्ले व कालोनी में विकास की बयार बह रही है और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही है। इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कॉलोनी निवासी बच्चू, विशाल ,नवल शर्मा, अंकित शर्मा, चेतना पांडे ,सीएल पांडे सहित काफी संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।