खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में मनाया गया क्रिसमस

Faridabad, 23 Dec : एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में क्रिसमस का आयोजन बहुत ही मनमोहक अंदाज में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी भी उपस्थित थे। इस मौके पर छात्राओं ने क्रिसमस ट्री को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया था जिसकी सभी ने काफी तारीफ की। संस्थान की छात्राओं ने सांता क्लाज के साथ मिलकर केक काटा और उनके साथ सैल्फी ली तथा एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संजय चौधरी ने छात्राओं और स्टॉफ को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशिंया भर दे और सभी भाईचारे के साथ मिलकर रहें। उन्होनें कहा कि सेंटा क्लाज हमें जीवन जीना सीखाता है और यह संदेश देता है कि कभी किसी का बुरा ना करो और हमेशा मुस्कुराते रहो और दूसरो के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेरते रहो।