फरीदाबाद में गोलियां मारकर बदमाशों ने की युवक की हत्या

 

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर। फरीदाबाद के ऐतमादपुर की श्रमिक विहार कालोनी में बुधवार को दिनदिहाड़े कार में सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या का अंजाम देने के बाद बदमाश गाडिय़ों में सवार होकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-31 के प्रभारी संदीप अपनी टीम के साथ पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मौके पर फोरेसिक की टीम भी पहुंची और हत्यारों का सुराग लगाने में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अमीपुर निवासी मनोज भाटी नामक युवक आज अपनी स्कारपियो कार से कही जा रहा था, तभी दोपहर 2 बजे करीब उसके पीछे फाच्र्यूनर व एक अन्य कार में सवार बदमाश पीछे लग गए और जिसने बचने के लिए वह गाड़ी चलाता हुआ ऐतमादपुर क्षेत्र के श्रमिक विहार में पहुंचा, जहां बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड फायरिंग की, जिसमें कई गोलियां गाड़ी में भी लगी, जबकि एक गोली मनोज भाटी के सिर व दो से तीन गालियां उसके शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। मौके से घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मनोज को उपचार के लिए एशियन अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-31 के प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार मृतक एचआर51बीआर4022 कार में सवार था, करीब 6 से 7 गोलियां बदमाशों ने चलाई है, जिसमें कई गोली गाड़ी में लगी है, जबकि मृतक को कितनी गोली लगी है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुट खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके परंतु पता चला है कि हमलावर दो गाडिय़ों में सवार थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।