रेस्तरां में 200 और मैदान में 500 लोग मना सकेंगे नववर्ष

Faridabad, 23 Dec। कोरोना संक्रमण काल में नए साल को धूमधाम से मनाने के लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए है। नई गाइडलाइन के अनुसार होटल व रेस्तरां में कार्यक्रम के अधिकतम 200 लोग और खुले मैदान में कार्यक्रम के लिए पांच सौ लोगों को शामिल किया जा सकता है। सरकार के नए आदेश से होटल संचालकों में खुशी है। कोरोना महामारी में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अभी तक होटल, रेस्तरां व क्लबों में एक समय में 50 से 100 लोगों के इक_े होने की अनुमति थी। जबकि नए साल पर होटलों में लोगों की जबरदस्त भीड़ पहुंचती है। जिले में कोरोना संक्रमण में मामलों में लगातार आ रही कमी के बाद सरकार ने नववर्ष के लिए नई एसओपी जारी की है। इसके तहत होटल, रेस्तरां, बार और क्लब में अधिकतम दो सौ लोग इक_े होने की अनुमति प्रदान की गई। वहीं खुले मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोग तक शामिल हो सकते है। इस दौरान कार्यक्रम संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। मास्क और थर्मल जांच के साथ लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना है कि नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए सरकार की ओर से नई एसओपी जारी कर दी गई। ऐसे होटल, रेस्तरां व क्लब, जिनमें 400 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था है। वहां अधिकतम 200 लोग और खुले मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं।