कुल्लू घूमने जा रहे फरीदाबाद के परिवार की कार खाई में गिरी, मामी-भांजी की मौत, मामा घायल

फरीदाबाद, 25 दिसम्बर। फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी से क्रिसमस मनाने कुल्लू-मनाली गए परिवार की कार कुल्लू के पास कटौला मार्ग पर राहला रोपा के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व महिला की मौत हो गई। मृतक आपस में मामी-भांजी हैं, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान यहां जवाहर लोनी में दुर्गा मंदिर निवासी नितिश शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी कोमल और उनकी भांजी 12 वर्षीय इपशिता के रूप में हुई है। हादसे में नितीश शर्मा घायल हो गए। उनका इलाज कुल्लू सिविल अस्पताल में चल रहा है। हादसा शुक्रवार तडक़े करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। जैसे ही घटना की सूचना फरीदाबाद में नितिश शर्मा के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सभी सदस्य तुरंत कुल्लू के लिए रवाना हो गए। जवाहर कालोनी में उनके घर पर पड़ोसी सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं, मगर घर पर कोई नहीं है। इस घटना की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की। उनके अनुसार परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। हादसे की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर आसपास के लोग भी शोक में है, अचानक हुए इस हादसे की सुनकर सभी पीडि़तों को सांत्वना देने पहुंच रहे है।