फरीदाबाद, 25 दिसम्बर। कंपनी में काम करते समय मशीन में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने शुक्रवार सुबह सारन चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन परिजन कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर कालोनी निवासी रामनाथ महतो ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी पत्नी सरिता देवी लीपो इलेक्ट्रिकल सारन मार्किट जवाहर कालोनी कंपनी में पिछले दो साल से बतौर हैल्पर कार्यरत थी। गुरूवार को कंपनी मालिक ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी काम करते समय बेहोश हो गई इसलिए उसे बीके अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, तुम आ जाओ, तब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और वह खून से लथपथ थी। जब कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मशीन के अंदर आने के कारण सरिता की मौत हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी के अंदर जगह बहुत कम है और सुरक्षा के उपकरण भी नहीं है, जिसकी वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है। उसने कहा कि कंपनी मालिक अमृत सिंह, चन्नी सिंह ने हेल्पर होने के बाद उसकी पत्नी से वो मशीन चलवाई, जिसे केवल आप्रेटर चलाता है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ इसलिए इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है वहीं परिजनों द्वारा सारन चौक पर जाम लगाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगी।