
जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला प्रशासन जमुई के सौजन्य से स्वीप कोषांग की ओर से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । कैंडल मार्च में वरीय पदाधिकारियों ने शामिल होते हुए जिले के 4 विधानसभा सीटों को नामांकित कर कैंडल जलाया। मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि कैंडल मार्च के आयोजन के पीछे उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है । उन्होंने आगे बताया कि स्वीप कोषांग की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।