फरीदाबाद : मनोज भाटी हत्याकांड के 4 आरोपी 48 घण्टे में पुलिस ने दबोचे

फरीदाबाद। 2 दिन पहले सरेआम युवा नेता मनोज भाटी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने मात्र 48 घंटे में कार्यवाही करते हुए गोली मारने वाले युवको समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब पुलिस कल इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी जानकारी हासिल करेगी। इस हत्याकांड की रूपरेखा रचने वाले मुख्य आरोपी मनोज मांगरिया के ऊपर पुलिस पहले ही दो लाख का इनाम घोषित कर चुकी है, जिस को पकडऩे के लिए भसकर प्रयास किए जा रहे हैं । उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले गांव अमीपुर के रहने वाले मनोज भाटी की उस समय उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए हत्या कर दी थी जब वह अपने दोस्त से मिलकर वापस लौट रहा था । मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मात्र 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर डाली । पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्या की साजिश मनोज मांगरिया ने की थी जिसने प्रोफेशनल शूटर बुलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि मनोज बांगरिया के ऊपर दो लाख का इनाम भी घोषित किया गया है जिसे पुलिस जल्दी ही गिरफ्त में ले लेगी। इस हत्या का कारण बताते हुए डीसीपी क्राइम ने बताया की गुडग़ांव के बंधवाड़ी गांव में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसकी एवज में गुडग़ांव में मामले दर्ज थे। डीसीपी क्राइम के अनुसार गिरफ्तार 4 आरोपियों में शामिल संदीप पाटिल ने इस हत्या में गोलियां चलाई थी। उन्होंने बताया कि अब पुलिस कल इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी जानकारी हासिल करेगी। इस हत्याकांड की रूपरेखा रचने वाले मुख्य आरोपी मनोज मांगरिया के ऊपर पुलिस पहले ही दो लाख का इनाम घोषित कर चुकी है जिस को पकडऩे के लिए भसकर प्रयास किए जा रहे हैं।