बबलू हुडा के नेत्तृव में सेकड़ो किसानो का जत्था मौजपुर पहुंचा

फरीदाबाद! दिल्ली बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे विभिन्न किसान संगठनो के आवाहन पर 25 तारीख को टोल फ्री करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा फरीदाबाद के बैनर तले अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवलसिंह, किसान संघर्ष समिति नहरपार के संयोजक सत्यपाल नरवत व बी यू के बबलू हुडा के नेत्तृव में सेकड़ो किसानो का जत्था मौजपुर ( छायंसा ) के जीपी का टोल फ्री करने के लिए नारे बाजी करते हुए वह पर पहुंचे ! वह पर प्रशासन ने पूरी पुलिस फॉर्स लगाई हुई थी! टोल से 500 मीटर पहले ही पुलिस ने किसानो को रोकने का प्रयाश किया! वहा पर किसान नेताओ की व पुलिस अधिकारियो की तीखी बहस हुई ! किसान व्ही पर बैठकर नारेबाजी करने लगे ! पुलिस ने किसानो को वहा पर बैठने को मना किया ! किसान सड़क छोड़कर वही पर धरना देने की बात करने लगे ! पुलिस ने कहा यहाँ धारा 144 लगी हुई है! इस पर किसानो की और पुलिस की दोबारा बहस हुई और किसान टोल की तरफ बढ़ने लगे ! तभी पुलिस ने किसान नेताओ को पकड़ने शुरू कर दिया ! पुलिस ने वहा से 16 किसानो को नेताओ सहित बस में जबरदस्ती बिठाया और छायंशा थाने में बिठा दिया और शाम को 3:00 बजे छोड़ा गया! सभी के फ़ोन लेकर बंद कर दिए ! पुलिस ने किसान नेता बबलू हुडा, सत्यपाल नरवत, नवल सिंह, चंदरसिंह, नाहरसिंह धारीवाल, मा. बीरेंदर, देवी लम्बा, धर्मपाल चहल, मा. धर्मवीर, गुलवीर, बेनामी नम्बरदार, धनपतलाल, जगमीत, बीरेंदर, शिवसिंह, को उठा लिया गया ! किसान नेताओ ने कहा की सरकार व प्रशाशन आंदोलन को ताकत से दवाना चाहती है! लेकिन आंदोलन दिन पर दिन उतना ही मजबूत हो रहा है और सरकार को तीन कृषि कानून रद्द करने पड़ेंगे, एम्. एस. पी. पर कानून बनाना होगा!