फरीदाबाद, 26 दिसम्बर । शुक्रवार देर रात नहरपार क्षेत्र के वजीरपुर में एक फर्नीचर बनाने वाली एक कंपनी में अचानक भयंकर में आग लग गई। इस आग पर लगभग दमकल विभाग की 20 गाडिय़ों ने भारी मशक्कत के बाद काबू किया। इस आगजनी में करीब एक करोड़ के फर्नीचर जल कर राख हो गया। अभी तक आग लगने के कारण का सही पता नहीं चल पाया हैं। इस संबंध में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें रात इस आग की जैसे ही सूचना मिली वह अपने पूरे टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और इससे पहले उन्होनें फायर बिग्रेड को सूचित कर दिया और आग भयंकर होती देख दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शुरूआत मेें आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा था परंतु फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं कंपनी के मैनेजर एलआर गौड़ का कहना हैं कि वह नहरपार के वजीरपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं,इसी गांव में उनकी एक फर्नीचर बनाने की लगभग 900 गज में एक कंपनी हैं। बीती रात करीब 12 बजे उनकी कंपनी में अचनाक भयंकर आग लग गई। ये आग शुरूआती दौड़ में धीरे -धीरे से सुलगती हुई एक दम से विकराल रूप धारण कर लिया और सारी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही एक-एक करके दमकल की लगभग 20 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और घंटों के भारी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने लगी हुई आग पर पा काबू किया। उनका कहना हैं कि इस दौरान इस कंपनी में लगभग एक करोड़ रूपए के फर्नीचर रखे हुए थे। जोकि लगी इस भयंकर आग में जल कर खाक हो गई।