आखिरी मंगलवार को बंद रहेंगी वस्त्र मार्किट, मासिक बैठक में हुआ निर्णय

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। वस्त्र व्यापार मंडल बल्लबगढ़ के प्रधान संजय गुप्ता की अगुवाई में मासिक मीटिंग का आयोजन अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड़ पर किया गया, जिसमें बल्लबगढ़ के सभी वस्त्र और रेडीमेड का व्यापार करने वाले व्यपारियो ने हिस्सा लिया। इस मासिक मीटिंग में सभी व्यपारियो ने व्यापार में आ रही समस्याओं को आपसी व्यपारियो से सांझा किया और संजय गुप्ता को इन समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से ट्रान्सपोर्ट से आ रही समस्या और मासिक एक दिन का अवकाश ओर रेहड़ी पटरियों से आ रही समस्या मुख्य केन्द्र बिन्दु रही। संजय गुप्ता ने बताया कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए शासन- प्रशासन को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। मासिक एक दिन के अवकाश के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ मेन बाजार, चावला कॉलोनी, बस अड्डा मार्किट में जितने भी वस्त्र व्यापार मंडल के सदस्यों की दुकानें है वो महीने के आखरी मंगलवार को बंद रहेंगी, ये फैसला वस्त्र व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने आपसी तालमेल से बनाया है। इस मासिक एक दिन के अवकाश में वस्त्र व्यापार मंडल के अलावा कोई और व्यपारि कोई ओर व्यापारी संगठन व एसोसिएशन अपने प्रतिष्ठान को बंद करने के लिए बाध्य नही है। अगर कोई व्यपारी या संगठन हमारे साथ मिलकर अपने प्रतिष्ठान को मासिक एक दिन के लिए बंद रखना चाहते है तो वस्त्र व्यापार मंडल उनका स्वागत करता है। संजय गुप्ता ने बताया कि हमने अपने मंडल के सभी व्यपारियो के आपसी सहमति से लिये गए फैसले के बारे में बल्लबगढ़ के रेडीमेड एसोशिएशन, व्यापार मंडल,व्यापार समिति,उद्योग व्यापार मंडल,युवा व्यापार मंडल चावला कॉलोनी को अवगत करा दिया है अब वो सभी अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है । इस मासिक मीटिंग में संजय गुप्ता ,प्रदीप मंगला,राजीव गोयल,बिशन बंसल,प्रहलाद मंगला,मूलचन्द सिंगला,हेमन्त मित्तल,महेश गोयल,सुमित अग्रवाल,राहुल सिंगला आदि व्यपारी मौजूद रहे।