फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। मेट्रो अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डा. निमिष गुप्ता ने कहा है कि आज हर तीन में से एक व्यस्क भारतीय को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है। चिंता का विषय यह है कि इसमें से आधे से ज्यादा लोगों को पता भी नहीं है कि उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा है, ज्यादातर लोगों में हाई ब्लड प्रेशर का कारण खराब जीवन शैली होती है, जिसमें खराब खान-पान, शारीरिक व्यायाम की कमी एवं मानसिक तनाव मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अन्य कारणों में किडनी का खराब होना एक मुख्य कारण है। 35 से कम की आयु में हाई ब्लड प्रेशर के मुख्य कारण किडनी में खराबी एवं हार्माेन में गड़बड़ी है इसलिए जरूरी है कि छोटी आयु में ब्लड प्रेशर हाई होने पर किडनी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। डा. निमिष गुप्ता ने बताया कि शुरूआती दौर में ही किडनी का इलाज आसान होता है और इसे नजरअंदाज करने पर बीमारी बिगड़ सकती है क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर शरीर के हर मुख्य अंग पर दुष्प्रभाव डालता है, जैसे मस्तिष्क, हाई एवं किडनी, इसलिए समय रहते इलाज कराने पर सभी दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजोंं को अपनी समय-समय पर जांच करवाई चाहिए ताकि किसी भी बीमारी को बढऩे से रोका जा सके।