राहुल के इटली ट्रिप पर भाजपा का निशाना, शिवराज बोले- स्थापना दिवस पर ‘9 2 11’ हो गए, कांग्रेस ने दी सफाई
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे को लेकर हमेशा भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर रहते हैं विशेषकर इटली की ट्रिप। अब फिर से कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर उन्हें मौजूद होना चाहिए था लेकिन वो इटली निकल गए और भाजपा को मौका मिल गया। हमेशा की तरह एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नदारद रहने को लेकर ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!’
नानी से मिलने इटली गए हैं राहुल, वेणुगोपाल ने दी सफाई
राहुल से किया था सवाल- बताएं कि कैसे उगाई जाती है भिंडी
इससे पहले भी कई बार शिवराज सिंह ने राहुल को आड़े हाथों लिया है। हाल में ही उन्होंने सवाल किया था कि राहुल बताएं कि भिंडी कैसे उगाई जाती है। और तो और कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि राहुल को ये तक नहीं पता की गुड़ गन्ने से बनता है या मशीन से। कुछ दिनों पहले जबलपुर में भाजपा के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमला किया और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया। कानून बनाकर किसानों को सशक्त बनाया है, लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे कभी खेत पर नहीं गए, खाद-बीज को नहीं जाना, लेकिन कानून बनते ही प्रधानमंत्री के खिलाफ किसानों को बरगलाने की कोशिश में लग गए। शिवराज ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि वे बताएं बाजरा कैसे उगता है।