फरीदाबाद : कार में अचानक लगी आग, जिंदा जला युवक

फरीदाबाद, 29 दिसम्बर। फरीदाबाद में कार में लगी आग में जलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, तब तक युवक दम तोड़ चुका था। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 निवासी सुरेश कुमार पुत्र मोतीलाल मंगलवार को अपनी आई-10 कार (एचआर51बीके-1123) में सवार होकर सेक्टर-85 आ रहा था, जैसे ही वह सेक्टर में पहुंचा, अचानक उसकी गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान सेंट्रल लॉकिंग भी फेल हो गई और कार के दरवाजे बंद हो गए। सुरेश कुमार ने बाहर निकलने का भरसक प्रयास किया परंतु वह आग की चपेट में आ गया। जब इस बात की जानकारी वहां से गुजर रहे लोगों को लगी तो उन्होंने दमकल विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक दमकल विभाग की गाडी पहुंचती और आग बुझाती, तब तक कार सवार की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों का घटना की जानकारी दे दी गई है और आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।