फरीदाबाद : ट्रेन में बम होने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। बम होने की जानकारी सामने आते ही रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन को रोक लिया और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतार लिया। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव हो गया। ट्रेन को आनन-फानन में फरीदाबाद में रोका गया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक कर ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया। इससे थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी व आरपीएफ के जवान ट्रेन के अंदर जांच कर रहे हैं। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार फिलहाल पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई चीज अभी बरामद नहीं हुई, फिर भी वह पूरी तरह से जांच कर रहे है। वहीं इधर, बल्लभगढ़ के फतेहपुर बिल्लौच मार्ग पर गांव सुनपेड़ और डीग के बीच में ऑटो रिक्शा असंतुलित होने के कारण पलट गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया। संजय कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 50 वर्षीय मां ओमवती अपने मायके डीग के लिए गई थी। वह बल्लभगढ़ से ऑटो में बैठी। फतेहपुर बिल्लौच की तरफ जाने वाले मार्ग पर सुनपेड़ से आगे डीग के बीच में ऑटो रिक्शा असंतुलित होने के कारण पलट गया। इसमें उनकी मां ओमवती, रोहित व एक अन्य बैठे हुए थे। इन तीनों को घायल होने पर अस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उनकी मां को मृत घोषित कर दिया। थाना सदर प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।