टिपरचंद शर्मा ने दिए सीवरेज समस्या के जल्द समाधान के निर्देश

फरीदाबाद। सेक्टर 3 में पिछले कई दिनों से चली आ रही सीवर की समस्या के लिए डिस्पोजल पर हरियाणा सरकार में परिवहन व खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टीपरचंद शर्मा ने मौके का नगर निगम के जॉइन्ट कमिश्नर नवदीप नैन व संबंधित एसडीओ और जेई को बुलाकर मुयाना किया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बता दें कि पिछले काफी दिनों से सेक्टर 3 के डिस्पोजल पर सीवर के पानी की निकासी को लेकर कार्य चला हुआ था जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत आ रही थी। डिस्पोजल की बेहतर सुविधा और डिस्पोजल पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे मेंटेनेंस के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा व नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर नवदीप नैन ने दौरा किया। साथ ही संबंधित अधिकारी एसडीओ विनोद सिंह, जेई राजन तेवतिया, सेक्टर 3 निवासी सुभाष लाम्बा, पारस जैन व अशोक शर्मा मौजूद रहे । अधिकारियों ने जल्द ही डिस्पोजल पर आ रही समस्या को दूर करने की बात कही है। ताकि लोगों को सीवरेज के ओवरफ्लो होने जैसी समस्याओं को दूर किया जा सके।