सरकारी स्कूलों के छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ किया जाए : आइपा

फरीदाबाद 30 दिसंबर,2020: ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा ने हरियाणा सरकार से सरकारी स्कूलों के बोर्ड के विद्यार्थियों से मांगे जा रहे परीक्षा शुल्क को माफ करने की मांग की है। आईपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस विरदी ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में गरीब व मध्यम अभिभावकों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। लॉकडाउन के चलते सरकार ने सरकारी स्कूलों की मासिक फीस में छूट प्रदान की है इसके लिए आइपा सरकार का आभार प्रकट करता है। 

#Examination fee for students of government schools to be waived: IPA
आइपा ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि मासिक फीस में छूट आगे के शिक्षासत्रों में भी लागू रहनी चाहिए। आइपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी मांग की है कि शिक्षा सत्र 2020- 21 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल करने के लिए छात्रों से जो परीक्षा शुल्क  ₹650 मांगा जा रहा है उसमें भी पूरी तरह से छूट प्रदान की जाए। अधिकांश अभिभावक इस परीक्षा शुल्क को देने में असमर्थ हैं। अतः उन्हें राहत प्रदान की जाए। परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। आइपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि आर्थिक कारणों से जो अभिभावक इस परीक्षा शुल्क को जमा नहीं करा पाएंगे उन्हें बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठने दिया जाएगा। ऐसा होने पर विद्यार्थियों का साल खराब ना हो इसके लिए जरूरी है कि परीक्षा शुल्क माफ किया जाए।