फरीदाबाद: किसी भी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के साथ अपने अस्तित्व को भी बनाए रखने के लिए बेहतर काम करने की जरूरत होती है। काफी ऐसे लोग हैं जो अपने व्यवसाय और कार्य को अच्छे तरीके से करने का प्रयास करते हैं और उनकी यही धारणा उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाने में सहयोग करती है। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट वसीम खान जो लगन और परिश्रम के साथ लोगों के बालों को बेहतर स्टाइल देने का काम करते हैं। यही कारण है कि वसीम खान की हेयर कटिंग के लोग कायल हैं। वसीम खान से एक बार जो हेयर कटिंग करा लेता है वह बार-बार आता है। वसीम का कहना है कि वह चाहते हैं कि लोग अपने को सुंदर महसूस करें और ऐसा दिखने के लिए हेयर कटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बालों से सुंदरता निखरती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मैं बेहतर से बेहतर तरीके से हेयर कटिंग करने में विश्वास रखता हूं।