सुन्दर पहाड़ी के धमनी मे दुर्गा पूजा का आयोजन

सुन्दर पहाड़ी । सुन्दर पहाड़ी प्रखंड के धमनी मे शोसल डिस्टेंसी के साथ सरकार के निर्देशानुसार पूजा अर्चना करते क्षेत्र के श्रधालू। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपल देय, सचिव राजेश आर्य, कोषाध्यक्ष बिजय राम व सदस्यो के देख रेख मे नियमानुसार किया जा रहा है।