फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा के नेतृत्व में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव अरूण शर्मा, फरीदाबाद किसान मजदूर कालोनी व प्रेम नगर से नीरज डोगरा व कुलदीप ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान नलिन हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जजपा पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेंगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं का रूझान जजपा की ओर निरंतर बढ़ रहा है, उसका मुख्य कारण है उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिगिवजय चौटाला की युवा हितैषी सोच। आज सरकार में रहते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं के हितों के लिए अनेक अह्म निर्णय ले रहे है और युवाओं की समस्याओं से वह भली भांति परिचित भी है क्योंकि वह खुद एक युवा है। श्री हुड्डा ने कहा कि जजपा में हर मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ता को मान सम्मान मिलता है और वह जल्द ही युवा कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे, जिसमें मेहनती, कर्मठ युवाओं को जिम्मेदारियां देते हुए उन्हें आगे बढऩे का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़े ताकि आने वाले समय में प्रदेश में जजपा का संगठन और मजबूत हो सके। इस अवसर पर पंकज शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, धीरज गुप्ता, प्रवीन चावला, सुशील गुप्ता, कुलदीप सिंह, नरेश कुमार, पंकज सिंह सहित अनेकों युवाओं ने जजपा पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।