व्यापारी से लाखों की नगदी छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस ने करीब 5 माह पहले व्यापारी से एक लाख 90 हजार रूपए की नगदी छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए प्रभारी सेक्टर-65 ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ छोटू और विक्की के रूप में हुई है। दोनों आरोपी आदर्श नगर बल्लभगढ़ एरिया के रहने वाले हैं।उपरोक्त आरोपियों ने 24 अगस्त 2020 को रात शहर बल्लभगढ़ एरिया में जनरल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति से 1 लाख 90 हजार रूपए छीन कर फरार हो गए थे। थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा सीआईए सेक्टर-65 को सौंपा। सीआईए पुलिस टीम ने आरोपियों को फरीदाबाद एरिया से विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्हें मालूम था कि व्यापारी जब दुकान बंद करके जाता है तो उसके पास कुछ रुपए कैश होते हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने योजना बनाकर व्यापारी की रेकी कर जब वह कैश का थैला लेकर स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था तो रस्ते में आरोपियों ने रुकवा कर व्यापारी का थैला लेकर फरार हो गए थे और छीने गए रुपए 190000 रुपए दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 70000 कैश बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।