Muradnagar Roof collapse Incident: 25 मौतों से नाराज स्थानीय लोगों ने दिल्ली मेरठ हाईवे पर लगाया जाम
गाजियाबाद। Muradnagar Roof collapse Incident: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरानगर में अत्येष्ठि स्थल के पास बनी इमारत की छत गिरने से 25 लोगों की मौत से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं। इसमें अब भी कई लोगों घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के एक दिन बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मुरादनगर में मृतकों के घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।नाराज लोग शव लेकर हाईवे पर आ गए और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। कुछ राहगीरों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो लोगों ने वाहनों में पथराव किया।इससे दिल्ली मेरठ हाईवे पर भयंकर जाम लग गया।दोनों तरफ 4 से 5 किलोमीटर लंबी कतारें पहुंची हुई थी। पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत कर रही है।
65 लोगों को मलबे से निकाला
स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटना की जानकारी पर गाजियाबाद से आधे घंटे में एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान रैपिड रेल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी, हाइड्रा मंगवाई गई। इसकी मदद से 65 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। अस्पताल में 25 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।