लुधियाना। पंजाब के हलवारा एयरबेस जासूसी मामले में फंसे सुखकिरण सिंह सुक्खा पूरी तरह से कट्टरपंथी जत्थेबंदियों के संपर्क में था। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर है। हालांकि मामले की तह तक पहुंचने के लिए जगराओं पुलिस के अलावा एयरफोर्स एवं सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात लगी हैं। इस मामले को सामने आए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने एयरबेस जासूसी मामले में कोई खास जानकारी नहीं दी है। रविवार को एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इसकी पूरी परतें खुलने में अभी वक्त लग सकता है।
हलवारा एयरबेस में जासूसी करने वाले रामपाल, सुखकिरण सिंह सुक्खा एवं साबिर अली को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जगराओं पुलिस की ओर से लिया गया उनका तीन दिन का रिमांड पूरा हो रहा है। अदालत में पेश करके उनका और रिमांड मांगा जाएगा, क्योंकि पुलिस को इस मामले में अभी कई और बिंदुओं पर पूछताछ करनी है।