फरीदाबाद, 04 जनवरी । दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बहू को जान से मारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतका के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली मदनगीर निवासी बालकिशन गुप्ता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी 29 वर्षीय बेटी की शादी कुछ वर्ष पूर्व राहुल गुप्ता निवासी इरोज गार्ड फरीदाबाद से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे परंतु वह किसी तरह ससुरालियों की प्रताडऩाएं झेलनी रही। बीती रात उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसके बेटी मृत पड़ी थी। पीडि़त पिता का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग करते थे और जिसको लेकर उसकी बेटी को प्रताडि़त किया था और इसी के चलते ससुरालियों ने उसकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में राहुल गुप्ता पति, इंद्रदेवी सास, रश्मि जेठानी, अक्षय जेठ, मोहित व रूचि के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।