भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नये साल में अभियान चलाकर अवैध मादक प्रदार्थ तस्करों की घरपकड़ कर नसे के कारोबार में अंकुस लगाने के दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त आदेश पालन में थाना प्रभारी कोहेफिजा ने अपने थाने की एक टीम के अवैध मादक प्रदार्थ तस्करों की पकड़ने हेतु लगाया गया था, जिस पर दिनांक 02.01.2021 को थाना कोहेफिजा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक महिला एवं एक पुरुष दो व्यक्ति बस मे सवार होकर भारी मात्रा मे तस्करी के लिये गांजा लेकर इसाइयों के कब्रिस्तान के सामने हलालपुर बैरागढ़ रोड में आने वाले हैं , जिस सूचना पर थाने के उनि सहवाज खान, उनि रिचा चौहान के हमराह एक टीम गठित कर सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया तभी साम करीब 6.30 बजे पुलिस टीम को इसाइयों के कब्रिस्तान के सामने दो व्यक्ति एक महिला अपने पास एक काले रंग का बैग लिये व एक पुरुष अपने दोनों हाथों में दो सूटकेस लिये हुये मैजिक से उतरा और खड़े होकर किसी का इंतजार करने लगा तभी पुलिस टीम को संदेह होने पर टीम ने रोड कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा जिनके पास बैग व सूटकेस में कुल 25 किलो मादक पदार्थ रखा मिला जिसे पुलिस ने जप्त किया उक्त जप्त किये गांजे का बाजार मूल्य करीब 5,00000/-(दो लाख रुपये) है। जिन्होंने पूंछताछ मे भारी मात्रा में मिले गांजा को विषाखापटनम से लाकर दिल्ली लेकर जाना बताया जिनसे पुलिस रिमाण्ड लेकर आगे की पूंछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
(01) धर्मेन्द्र पिता विस्सी राम उम्र 30 साल निवासी नगला मकरोल इटौरा पोस्ट ककुआ थाना मलपुरा जिला आगरा उ.प्र. ।
(02) किरन वर्मा पती विजय कुमार वर्मा उम्र 32 साल निवासी बी 88 गली न. 07 पहला पुस्ता न्यू उस्मानपुर सीलमपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली।
सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी कोहेफिजा निरीक्षक अनिल बाजपेई सहित उप निरीक्षक सहवाज खान, रिचा चौहान, प्र.आर. जगदीष परमार, आरक्षक विनेश तिवारी, प्रदीप पाण्ड, संतोष कुमार, देवेस यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।