आतंकवादी हमला और आग से बचाव के तरीके जानना सभी के लिए अनिवार्य हैं – डॉ एमपी सिंह

आतंकवादी हमला और आग से बचाव के तरीके जानना सभी के लिए अनिवार्य हैं – डॉ एमपी सिंह
1 फरवरी 2023 जिला उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार एमएसएमई के प्रशिक्षण केंद्र में आपदा मित्र के स्वयंसेवकों का आज तीसरा दिन था जिसमें सुबह के सत्रों में चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने आतंकवादी हमले के प्रकार और बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी और पूर्वाभ्यास कराया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि रास्ते में चलते समय यदि कोई दुश्मन बम गिरा देता है तो मुंह में कोई कपड़ा देकर कानों को उंगली से बंद कर के जमीन पर पेट के बल लेट जाना चाहिए तथा कुछ समय के बाद आस-पड़ोस की टनल में अपनी सुरक्षा के लिए पहुंच जाना चाहिए घबराना नहीं चाहिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए धैर्य रखना चाहिए सड़क पर गाड़ी चलाते समय यदि आतंकी हमला हो जाता है तो गाड़ी को स्टार्ट रखना चाहिए और गाड़ी से उतर कर जमीन पर उक्त तरीके से बचाव करते हुए अपनी रक्षा कर लेनी चाहिए तथा मौका पाते ही अपनी गाड़ी को लेकर भाग जाना चाहिए
इस अवसर पर दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र से सीनियर फायर प्रशिक्षक बिहारी लाल चौहान ने आग के प्रकार, आग बुझाने के तरीके, फायर सिलेंडर, फायर हाइड्रेंट, फायर होजपाइप, स्प्रिंगलर, नोजल, कपलेट, वाटर टैंक कैपेसिटी व अन्य संबंधित यंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा ठोस द्रव और गैस की आग को बुझाने की विस्तृत जानकारी दी
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार कोऑर्डिनेटर नेहा सोनी तथा प्रशिक्षण केंद्र के इंचार्ज विभांशु मुख्य रूप से उपस्थित रहे