अटाली गावं के मोटर मैकेनिक ने छः महीने देश के 12 ज्योति लिंक की 14 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर के गाँव पहुँचने पर भव्य स्वागत

गाव अटाली के मोटर मैकेनिक भीम भारद्वाज ने भारत देश के 12 ज्योति लिंग कि यात्रा छह महीने में पूरी करके फरीदाबाद के गाव अटाली का नाम रोशन किया है , उनकी यह यात्रा 2-8-2022 से आरंभ होकर 2-2-23 को शिव मंदिर अटाली पर आकर समाप्त हुई,उन्होंने ये यात्रा 14,000 किलोमीटर पैदल चल कर यात्रा पूरी कि , गाव अटाली के शिव मंदिर पहुँचेने पर आस आस के गाँव के लोगो ने भीम भारद्वाज का गाजे बाजे से स्वागत किया गया , ओर उनके आगमन को लेकर गाव के शिव मंदिर में विशाल भंडारा किया गया । इस मौके पर किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने पगड़ी व शाल पहनाकर स्वागत किया और इस मौके पर वशिष्ठ ने कहा कि भीम भारद्वाज गंगोत्री और हरिद्वार से अब तक 63 बार कावड़ ला चुके हैं ये उनके नाम कि बेहतर बड़ी अपलब्धी है । आज के समय में 6 महीने का वक्त निकाल कर देश के 12 ज्योति लिंग कि यात्रा करना हर किसी व्यक्ति के लिए सम्भव नहीं है क्योंकि आज कि भांग दौड़ कि ज़िन्दगी से इतना समय निकालना बहुत मुश्किल है,इतना बड़ा समय का त्याग हर कोई नहीं कर सकता है। इस 6 महीने कि पैदल यात्रा में बहुत उतार चढ़ाव आए थे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया , सुनील मान , सतबीर शर्मा एडवोकेट , आमिर चौधरी एडवोकेट , लाठा , देवराज व गाव के सैंकड़ों लोग व महिला मौजूद थी ।